पंचदेवरी प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में सोमवार को टैबलेट का वितरण किया गया । प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी के नेतृत्व में सभी विद्यालयों को दो-दो टैब दिया गया । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस टैब के माध्यम से अब बच्चों की हाजिरी ऑनलाइन बनेगी। वही पढ़ाई का विवरण डिजिटल रूप से दर्ज होगा । इससे छात्र उपस्थित, पाठ्यक्रम की प्रगति, परीक्षा परिणाम , मध्यान्ह भोजन निगरानी और विभागीय निरीक्षण जैसे कार्य भी किए जाएंगे। इसके माध्यम से बेहतर ढंग से ईमानदारी पूर्वक शिक्षण कार्य किया जा रहा है । मौके पर वीरेंद्र कुमार सिंह, रजाक अंसारी, सुरेंद्र चौधरी, दुर्गा चरण पांडेय, संजय तिवारी, केशव तिवारी, शकुंतला देवी, जनार्दन ओझा, सुनील शर्मा, बमबम मिश्र, आशुतोष सिंह आदि थे ।