मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार रविवार की देर शाम अचानक फुलवरिया व श्रीपुर थाना परिसर पहुंचे. जहां थाना परिसर में आवश्यक गतिविधियों का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक बैठक की. जिसमें लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने के साथ-साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि थाना परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व चौकीदारों को कई निर्देश दिए गए हैं. सभी चौकीदारों से अपने-अपने क्षेत्र में सजगता के साथ-साथ काम करने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ सभी को सख्त निर्देश दिया गया है कि लापरवाही पाई जाएगी तो करवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से अलग-अलग अनुसंधान कर्ता के पास लंबित कांडों की समीक्षा की गई है. उन्होंने चौकीदारों से चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर बनाकर रखें ताकि कोई भी घटना ना हो, यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई तय है. इस दौरान थाना परिसर में मौजूद दरोगा राजेश कुमार पासवान के साथ अनुसंधान सहित अन्य गतिविधियों कों लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन तथा अनुसंधान में तेजी लाने को लेकर कहा. उन्होंने अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान लगातार चलाते रहने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए इलाके में सघन गश्ती बढ़ाने के भी निर्देश दिए है. उन्होंने गश्ती दल को गश्ती के दौरान मुस्तैद रहने को कहा. साथ ही बताया कि किसी भी मामले में निर्दोष न फंसे इसका भी ख्याल रखा जाना आवश्यक है. इसके लिए उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान को प्रभावी बताया।