गोपालगंज- महम्मदपुर थानां क्षेत्र के भोजपुरवा टेकनिवास गांव में घरेलू कलह में महिला की गला दबाकर कर हत्या करने की आरोप मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगया है।मृतक के पिता ने उसके पति और ससुर पर प्रताड़ित करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है घटना के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जाँच में जुट गई हैं।मृतक की पहचान ब्यूटी देवी के रूप में की गई।मृतक के पिता ने उसके पति और ससुर पर प्रताड़ित करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है।घटना के बाद ससुराल के सभी आरोपित फरार बताए जा रहें हैं।बताया जाता है कि मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा टोला त्रिलोकवा निवासी माधव सिंह ने अपनी पुत्री की शादी 2017 में भोजपुरवा टेकनिवास में लक्ष्मण सिंह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ मंटू सिंह के साथ किया था।शादी के बाद दोनों के बीच दो बेटे है।आरोप है कि शुरू से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। पति शराब पीकर मारपीट करता था।ससुर और ननद भी उसे टॉर्चर करते थे।प्रताड़ना से तंग आकर आठ माह से ब्यूटी अपने मायका जाकर जाकर बच्चों को लेकर रहती थी।ससुराल वालों ने पंचायती करने के बाद बहू को विदा कराकर घर लाया, 10-15 दिन रहने के बाद महिला की हत्या कर की वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को जलाने परिजन लेकर जा रहे थे, तबतक महिला के मायके के लोग पुलिस के साथ पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू किया गया।महम्मदपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।