देवरिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व जिले में उत्साह, उमंग और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कैंप कार्यालय में परिवार सहित ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद कलेक्ट्रेट प्रांगण में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए।
इसके उपरांत डीएम ने सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को आज़ादी के लिए दिए गए बलिदानों से अवगत कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल सुधार गृह के बच्चों को खेल सामग्री एवं फल वितरित किए गए, वहीं वृद्धा आश्रम में निवासरत बुजुर्गों को फल और मिष्ठान प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग तक खुशी और सम्मान पहुंचाना ही इस दिन का वास्तविक संदेश है।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रतिभाग किया तथा लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। वहीं महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में रोगियों के बीच फल वितरण भी किया गया।