गोपालगंज। जिले के मीरगंज नगर परिषद के पश्चिम मोहल्ला वार्ड संख्या-06 में सनसनीखेज मामला सामने आया है। 22 वर्षीय युवक मोहम्मद वारिस का शव ठाकुर राम की जमीन पर बरामद हुआ।
मृतक मानसिक रूप से ग्रसित बताया जा रहा है, जो अक्सर घर से लापता हो जाया करता था। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।