गोपालगंज। जिले के बंजारी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आगामी 24 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले जनप्रतिनिधि महासम्मेलन को लेकर मुखियाओं की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश राय ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पटना के बापू सभागार में होने वाले इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखिया शामिल हुए और उन्होंने अपनी-अपनी राय रखी।
प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश राय ने बताया कि वे लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर मुखियाओं से मिल रहे हैं और उन्हें इस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त बनाना तथा मुखियाओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।
इस सम्मेलन में प्रदेश भर से हजारों मुखिया शामिल होंगे और अपनी एकजुटता दिखाते हुए सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे। मुखिया संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन उनका आरोप है कि सरकार उनकी बातों को नजरअंदाज कर रही है।
मुखिया संघ की प्रमुख मांगों में ग्राम पंचायतों को वित्तीय स्वायत्तता प्रदान करना, मनरेगा भुगतान में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना, पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए आवश्यक कानूनी संशोधन, मुखियाओं के मानदेय में वृद्धि और पंचायतों में कर्मियों की कमी को पूरा करना शामिल है।
प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं और इन्हीं के माध्यम से सरकारी योजनाएं गांव तक पहुंचती हैं। बावजूद इसके मुखियाओं को पर्याप्त अधिकार और संसाधन नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण विकास प्रभावित हो रहा है।