गोपालगंज। जिले के भोरे थाना क्षेत्र के घोबहा गांव के पास शनिवार की रात बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने एक किसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में किसान को सात गोलियां लगीं। गंभीर रूप से घायल किसान को पहले भोरे रेफरल अस्पताल और फिर गोरखपुर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के गोसैसिया गांव निवासी 40 वर्षीय लाल बहादुर यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात घर से गांव का एक युवक बुलाकर ले गया, जहां पहले से ही बाइक सवार हमलावर घात लगाए बैठे थे। किसी विवाद के बाद हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली किसान के शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला शराब तस्करी के अवैध कारोबार को लेकर हुआ है। घायल किसान भी इस धंधे में शामिल बताया जा रहा है। भोरे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि शराब के गोरखधंधे को लेकर दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।