spot_img
Sunday, August 17, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश79वें स्वतंत्रता दिवस पर देवरिया पुलिस का देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का...

79वें स्वतंत्रता दिवस पर देवरिया पुलिस का देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

-

देवरिया। 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रांत वीर ने पुलिस लाइन देवरिया में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आज़ादी के स्वर्णिम पल को याद किया।

ध्वजारोहण के उपरांत एसपी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और अपने दायित्वों का सत्यनिष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। इसके बाद मिठाई वितरण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उल्लासपूर्वक यह पर्व मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान उन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का उल्लेखनीय और सराहनीय रूप से निर्वहन किया है। एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री विजयराज सिंह सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।

ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें एसपी समेत अन्य अधिकारियों और कर्मियों ने विभिन्न पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

इसी क्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और आज़ादी के इन पलों को याद किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts