79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला निबंधन कार्यालय में जिला निबंधन पदाधिकारी काली आशीष ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पदाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, मिथुन कुमार, प्रेम श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार, सनी कुमार, हितेंद्र, सुमित जी, अनु, खुशबू, जाहिदा, अपर्णा सहित दस्तावेज लेखक और सहयोगी अरविंद बिहारी, प्रकाश लाल, मुकेश कुमार, विजय कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पदाधिकारी काली आशीष ने पुरस्कृत और सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।