देवरिया। आज 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रांत वीर ने कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान की धुन के साथ तिरंगे को सलामी देते हुए आजादी के स्वर्णिम पलों को याद किया।ध्वजारोहण के उपरांत एसपी ने मौजूद सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और उन्हें सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मिष्ठान वितरण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और हर्षोल्लास के साथ यह पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक सादिक परवेज, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक दीपक कुमार, प्रभारी मीडिया सेल उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार प्रधान सहित कैंप कार्यालय का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।