पूरे देश की तरह गोपालगंज में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां गन्ना उद्योग मंत्री एवं गोपालगंज प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, डीडीसी, एसडीएम अनिल कुमार, सदर एसडीपीओ प्रांजल सहित जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री, डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से जवानों को सलामी दी। कार्यक्रम में उत्पाद विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद जिला समाहरणालय में डीएम ने तथा अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम ने झंडोतोलन किया। मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने मुख्यमंत्री की विभिन्न योजनाओं और जिले की उपलब्धियों की जानकारी आम जनता के साथ साझा की।
जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ, सभी थानों में थानाध्यक्ष और विभिन्न पार्टी कार्यालयों में पार्टी जिलाध्यक्षों ने भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाईं।