देवरिया। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर के निर्देशन में 15 अगस्त 2025 को प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक जनपद में “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनमानस में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, सामुदायिक सहभागिता के तहत लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना, छोटे विवादों का मौके पर समाधान करना और मित्र पुलिसिंग को प्रोत्साहित करना रहा।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी, चोरी की गाड़ियां पकड़ना, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, नाबालिग चालकों, महिलाओं-बच्चियों पर फब्तियां कसने वालों, तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों, अवैध असलहा और मादक पदार्थ रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जनता ने इस पहल की सराहना की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया। अभियान के तहत जनपद में कुल 18 स्थानों पर 372 व्यक्तियों और 213 वाहनों की जांच की गई, जिसमें नियम उल्लंघन करने वाले 3 वाहनों का चालान भी किया गया।
थानावार परिणाम इस प्रकार रहा — कोतवाली: 50 व्यक्ति/45 वाहन, रामपुर कारखाना: 42/12, तरकुलवा: 18/6, बघौचघाट: 25/8, महुआडीह: 10/4, गौरीबाजार: 38/17, सलेमपुर: 26/17, लार: 22/12, खुखुन्दू: 20/12, भाटपाररानी: 20/15, भटनी: 20/15, बनकटा: 22/10, खामपार: 12/10, बरहज: 25/16, मईल: 22/14।