रामपुर कारखाना में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन
रामपुर कारखाना, देवरिया।
ह्यूमन पीपल टू पीपल इंडिया संस्था द्वारा स्वास्थ्य सेतु परियोजना के तहत गुरुवार को ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रामपुर कारखाना ब्लॉक के बभनौली गांव में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं, युवतियों और बुजुर्गों को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, बचाव और समय पर जांच की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक अनुपमा पांडे ने किया, जबकि सोनम जायसवाल, जयभूषण रविन्द्र कुमार और आशा वर्कर पूनम सिंह ने सहयोग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, लड़कियां और बुजुर्ग मौजूद रहे। प्रतिभागियों को बताया गया कि ब्रेस्ट कैंसर शुरुआती अवस्था में पहचाने जाने पर पूरी तरह से ठीक हो सकता है, इसलिए समय-समय पर स्व-परीक्षण और चिकित्सकीय जांच कराना बेहद जरूरी है।
जागरूकता रैली गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें प्रतिभागियों ने हाथों में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता से संबंधित तख्तियां और बैनर लेकर नारे लगाए। रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि ब्रेस्ट कैंसर से डरने के बजाय इसके बारे में जानकारी बढ़ाकर और सावधानी अपनाकर इससे बचाव संभव है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम गांव-गांव में आयोजित होने चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैले और लोग समय रहते इलाज करा सकें।