देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से 17 अगस्त को व्यापक “नाकाबंदी चेकिंग अभियान” चलाया गया।
इस अभियान में जिले के सभी सर्किल क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थानाध्यक्षों व प्रभारी निरीक्षकों की टीमों ने मिलकर जिलेभर में चेकिंग की।
अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ियां पकड़ना, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच करना, बिना कागजात वाले वाहनों की चेकिंग करना, अंतर्राज्यीय सीमा पर अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाना और अवैध असलहा एवं मादक पदार्थों की बरामदगी करना रहा।
पुलिस ने जनपद में कुल 40 स्थानों पर नाकाबंदी चेकिंग की। इस दौरान 975 व्यक्तियों और 582 वाहनों की जांच की गई। नियमों का पालन न करने वाले 97 वाहनों का ई-चालान किया गया, जिससे कुल ₹1,01,500 का जुर्माना वसूला गया।