देवरिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राम मिलन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अधिवक्ता एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। जनपद न्यायाधीश श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि न्यायपालिका की भूमिका संविधान द्वारा परिभाषित है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शासन की संस्थाएं संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें।
उन्होंने न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और न्यायालय स्टाफ से राष्ट्र के प्रति समर्पण और सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। श्री सिंह ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें ऐसी सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि बनाने का संकल्प लेना चाहिए, जो प्रत्येक स्त्री और पुरुष के लिए न्याय और जीवन की परिपूर्णता सुनिश्चित कर सके।
कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस पर शांति, समृद्धि और राष्ट्रीय गौरव की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्तागण, कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।