गोपालगंज। जिले में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली है। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र निवासी बिगू कुमार के साथ दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने मारपीट की। इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है और इरफान अली समेत कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
इसके अलावा करीब 15 दिन पहले भी कुछ लोगों ने अकरम परवेज़ और सोहराब अली के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने दोनों घटनाओं में वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया है और जांच आगे बढ़ा रही है।
एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और महिलाओं को टारगेट करने वाले पोस्ट की भी जांच की जा रही है। अब तक दोनों समुदायों के 40 पोस्ट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के फतहा दरगाह के पास धर्म पूछकर पिटाई की घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित आवेदक बिगू कुमार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो में शामिल लोगों की पहचान जारी है और शीघ्र ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।