गोपालगंज। जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लखराव बाग के पास से एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशो द्वारा अपहरण किए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटा के अंदर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहृत युवक को पहचान भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर बाजार निवासी मोहम्मद जलील के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि
भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर बाजार निवासी मोहम्मद जलील अपनी दुकान शनिवार को बंद कर घर आ रहे थे, कि इसी बीच रात्रि 8 बजे के आस पास स्थानीय थाना के लखराव बाग के सुजन टाइल्स दुकान के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया। और उसे गाड़ी में बैठा यूपी लेकर चले गए।।इसी बीच राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद भोरे थाना अध्यक्ष बीके राय अपर थाना अध्यक्ष मंटू कुमार रजक दलबल के साथ बदमाशों का पीछा करते हुए यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना के अहिरौली गांव पहुंचे। जहां पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने अपहृता को गाड़ी से नीचे उतार दिया और वहां से फरार होने में सफल रहे। इस मामले में भोरे थाना अध्यक्ष बीके राय ने बताया की पुलिस ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अपहृता को चार घंटे के कड़ी मस्कत के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। प्रथम जांच में मामला पैसे के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने अगवा किया था। फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभी भी जारी है बताया जाता है कोपुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए।