गोपालगंज। जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में गंडक नहर पर स्थित रेल पूल पर खड़ा होकर सोमवार को रिल्स बनाने के दौरान एक युवक का पैर फिसल जाने के कारण गंडक नहर में गिर कर तेज धारा में बह गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर मौके पर डायल 112 की टीम पहुंच कर रेस्क्यू में जुट गई। हलाकिं स्थानीय गोताखोर के माध्यम से पुलिस लालपता युवक की खोजबीन करने में जुटी है। जबकि एसडीआरएफ की टीम को पुलिस ने सूचित कर दिया है।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के छपिया वार्ड नंबर 24 के निवासी नौशाद अली का 18 वर्षीय बेटा शाहबाज आलम शहर के दरगाह रोड स्थित अपने एक दोस्त के साथ तुरकहा घूमने आया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों लड़के रेलवे ट्रैक के पास गंडक नहर के किनारे खड़े हो कर मोबाइल से घंटों रिल्स बना रहे थे। रिल्स बनाने के दौरान ही एक का पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह गंडक की तेज धारा में बह गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। स्थानीय गोताखोरों के साथ लोगों ने लापता लड़के की तलाश शुरू कर दी। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बहरहाल रिल्स बनाने के चक्कर में लापता लड़के का देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह तेज धारा में बह कर कही दूर चला गया है। सूचना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है। मृतक की मां के चीत्कार से पूरा इलाका ही गमगीन हो गया। पूरे छपिया में मातम पसर गया है।इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन जारी है। एसडीआरएफ को सूचना दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।