गोपालगंज में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न
बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। यह परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत आयोजित की जा रही है।
कंट्रोल रूम से की गई सीसीटीवी निगरानी, डीएम-एसपी रहे तैनात
समाहरणालय सभाकक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित कर सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की गई। जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी।
प्रश्न पत्र वितरण से लेकर जैमर और विद्युत आपूर्ति तक रही कड़ी व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्न पत्र वितरण, बायोमेट्रिक उपस्थिति, जैमर व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और बिजली की आपूर्ति का विशेष ध्यान रखा गया। केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा प्रक्रिया हुई।
पहले दिन 2592 परीक्षार्थियों में 2063 रहे उपस्थित
27 जुलाई को आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 2592 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 2063 ने परीक्षा दी जबकि 529 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा नियमों के अनुरूप संपन्न हुई और कोई निष्कासन नहीं हुआ।
03 अगस्त तक चलेगी परीक्षा, कुल 6 दिन चलेगा आयोजन
यह परीक्षा छह दिवसों तक चलेगी और 03 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व अनुशासन की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि शेष परीक्षाएं भी शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें।