पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर विशेष अभियान
देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में सोमवार सुबह 5 बजे से 8 बजे तक जिलेभर में “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस दौरान आमजन से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया गया।
मित्र पुलिसिंग की भावना, संवाद और भरोसे का माहौल
अभियान का उद्देश्य था—जनता से संवाद, छोटी शिकायतों का मौके पर निस्तारण और पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करना। थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से संवाद कर सुरक्षा की जानकारी दी।
संदिग्ध व्यक्तियों-वाहनों की गहन जांच, नियम उल्लंघन पर कार्रवाई
इस चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। तीन सवारी, नाबालिग चालकों, तेज आवाज वाले वाहन, मॉडिफाइड साइलेंसर, अवैध मादक पदार्थ, फब्तियां कसने वालों आदि पर विशेष निगरानी रही।
कुल 23 स्थानों पर चेकिंग, 288 व्यक्ति और 456 वाहन जांचे गए
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कुल 23 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 288 व्यक्तियों व 456 वाहनों की जांच की गई। जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और सुरक्षा को लेकर संतोष जताया।
सोशल मीडिया सेल का सक्रिय सहयोग, जनता में भरोसा बढ़ा
देवरिया पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने इस अभियान की जानकारी आमजन तक पहुंचाई। पुलिस की इस मुहिम से जनमानस में विश्वास और सुरक्षा की भावना और सुदृढ़ हुई है।