खुखुंदू में मां-बेटी से मारपीट, बदसलूकी और जेवरात लूट का आरोप
खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर मां-बेटी के साथ पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मारपीट की। महिलाओं का आरोप है कि उनके जेवर छीन लिए गए और कपड़े फाड़कर बदसलूकी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लकड़ी का खंभा बदलवाने की बात पर भड़की हिंसा, मां-बेटी के साथ ज्यादती
गांव में लगे खतरनाक लकड़ी के खंभे को बदलने की बात चल रही थी, इसी पर विवाद बढ़ गया। महिलाओं ने सुझाव दिया कि खर्च मिलकर उठाया जाए, लेकिन इस पर पड़ोसी और रिश्तेदार भड़क उठे। उन्होंने मां-बेटी के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। महिलाएं किसी तरह थाने पहुंचीं और इंसाफ की गुहार लगाई।
पड़ोसियों और रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप, महिला सुरक्षा पर फिर सवाल
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि पड़ोसी रिश्तेदार ने घर में घुसकर मारपीट की, बदसलूकी की और सोने के जेवर छीन लिए। मारपीट के दौरान मां-बेटी के कपड़े भी फाड़ दिए गए। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी।
थाने पहुंची घायल महिलाएं, बोलीं – कपड़े फाड़े, जेवर छीन लिए गए
घटना के बाद घायल मां-बेटी खुद थाने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वे दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रही थीं तभी पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोपी मारपीट करते हुए उनके जेवरात छीन लिए और कपड़े फाड़कर बदसलूकी की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
खुखुंदू में घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिलाओं पर टूटा कहर
खुखुंदू गांव में रविवार को एक घरेलू चर्चा हिंसा में बदल गई। खंभा बदलवाने की सामान्य बात पर महिलाओं के साथ मारपीट की गई। उनका आरोप है कि कपड़े फाड़े गए, गहने छीने गए और गालियां दी गईं। पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।