23 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला
कोतवाली क्षेत्र के चिलवन मोहन गांव में रविवार सुबह पूजा निगम नामक विवाहिता का शव कमरे में साड़ी से फंदे पर लटका मिला।
2023 में हुई थी शादी, दहेज को लेकर होती थी प्रताड़ना
पूजा की शादी धर्मवीर गौतम से 2023 में हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करते थे।
मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
भाई का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। आरोप है कि हत्या कर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।