बालपुर श्रीनगर गांव में खेत विवाद को लेकर बवाल
तरकुलवा थाना क्षेत्र के बालपुर श्रीनगर गांव में रविवार सुबह खेत की मेड़ पर घास रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
देखते ही देखते लाठी-डंडे चले
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
मारपीट में एक दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
रामईश्वर सिंह और वेदव्यास सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद
घटना में शामिल दोनों पक्ष—रामईश्वर सिंह और वेदव्यास सिंह—के खेत अगल-बगल हैं। सोहनी के दौरान मेड़ पर घास रखने को लेकर विवाद हुआ।
पुलिस को दी गई सूचना, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।