🔹 जिगनी बाजार चौराहा के पास हुआ सड़क हादसा
रविवार को महुआडीह के जिगनी बाजार चौराहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
🔹 पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल
हादसे में एक बाइक पर सवार सुमंत चौरसिया (38) और उनका पुत्र अंकित (13) गंभीर रूप से घायल हो गए।
🔹 मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है।
🔹 दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक अमारी झांगा गांव के निवासी
दूसरी बाइक पर बैठे तीन युवक अमारी झांगा गांव के बताए जा रहे हैं, जिन्हें सिर्फ हल्की चोटें आई हैं।
🔹 स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।