फेसबुक पोस्ट पर हुई जातिसूचक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
रविवार को सलेमपुर के सपा सांसद रमाशंकर राजभर की फेसबुक ID से एक युवक की पोस्ट पर विवादित जातिगत टिप्पणी की गई, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
‘तेली का मुंह देखना पाप है’ जैसी टिप्पणी से मचा हंगामा
युवक शुभम गुप्ता द्वारा एक पोस्ट पर टिप्पणी करने के बाद सांसद की ID से जवाब में लिखा गया– “हिंदू धर्म में तेली का मुंह देखना पाप है, वही हिंदू है।” इस टिप्पणी ने पूरे दिन चर्चा बटोरी।
सांसद ने बताया – मेरी फेसबुक ID हैक हो गई है
शाम को सांसद रमाशंकर राजभर ने खुद फेसबुक पर सफाई दी कि उनका अकाउंट किसी अराजकतत्व ने हैक कर लिया था। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे।
‘लायन सफारी’ पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
मूल विवाद इटावा के लायन सफारी से जुड़ी एक पोस्ट से शुरू हुआ, जिस पर एक यूजर ने सांसद को अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर तंज कसा था।
पुलिस में शिकायत की तैयारी, सांसद ने दी सफाई
सांसद का कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की और जल्द ही साइबर सेल में इसकी शिकायत करेंगे ताकि असली दोषी सामने आए।