किशोरी तीन दिन से लापता, परिजन ने युवक और परिवार पर लगाया आरोप
गौरी बाजार के एक वार्ड निवासी ने आरोप लगाया है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को स्थानीय युवक व उसके परिवार ने योजना के तहत भगाया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी बुरका पहने किशोरी, परिजनों ने जताई पहचान
एक वायरल वीडियो में किशोरी को बुरका पहनकर रात में युवक के घर से निकलते देखा गया है, परिजनों का दावा है कि वही उनकी बेटी है।
थाने में तहरीर बदलवाने का आरोप, कार्रवाई नहीं होने से परिजन नाराज़
पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस तहरीर में बदलाव कर रही है और अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
एसपी से की शिकायत, निष्पक्ष जांच का मिला भरोसा
परिजनों ने एसपी विक्रांत वीर को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, एसपी ने भरोसा दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस जुटी जांच में, वीडियो और कॉल डिटेल खंगाले जा रहे
पुलिस अब वीडियो, मोबाइल नंबर और युवक के परिवार की गतिविधियों की जांच कर रही है। जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।