spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeदेवरियादेवरिया पुलिस ने लूट कांड का किया पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के 4...

देवरिया पुलिस ने लूट कांड का किया पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार

-

देवरिया: थाना खामपार पुलिस और एसओजी टीम ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट की नकदी ₹5,943 और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

दिनांक 2 फरवरी 2025 को भिंगारी स्थित लवकुश फिलिंग स्टेशन के मालिक उमेश चंद्र राय अपने पेट्रोल पंप से लौट रहे थे। सरया टोला, दुदही के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में उनकी घेराबंदी कर मारपीट की और नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना खामपार में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति केरवनिया पुल के पास बंधा मार्ग पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
महेन्द्र कुमार भारती (सल्लहपुर, थाना भटनी, देवरिया)
रंजीत राजभर (कुकुरघाटी, थाना खामपार, देवरिया)
अभिषेक कुशवाहा (कुकुरघाटी, थाना खामपार, देवरिया)
रितेश सिंह उर्फ विक्की (हरनाडार, थाना सिकंदरपुर, बलिया)

बरामद सामान:
₹5,943 नकद (लूट की रकम)
घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल (TVS अपाचे और पैशन प्रो)

पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने कबूल किया कि वे पहले शिकार की रेकी करते हैं और मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
लूटी गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल को 3 महीने पहले बिहार के सीतापट्टी में एक जौहरी से लूटा गया था।
इस संबंध में थाना सितापट्टी (बिहार) में केस दर्ज है (मु.अ.सं. 252/2024 धारा-309(4) बीएनएस)।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

रंजीत राजभर – थाना श्रीरामपुर, देवरिया में 392/506 भादंवि (लूट का मामला) दर्ज
अभिषेक कुशवाहा – थाना विजयीपुर, गोपालगंज (बिहार) में धारा-394 भादंवि (डकैती) और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर एसओजी और खामपार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम:थानाध्यक्ष खामपार उ.नि. महेन्द्र चतुर्वेदी,एसओजी प्रभारी: उ.नि. नवीन चौधरी
खामपार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम

देवरिया पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts