गोपालगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास विहीन परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए जिले में फ्रेश सर्वे शुरू किया गया है। सभी प्रखंडों में योग्य लाभार्थियों को चिन्हित करने के लिए सर्वेयर और विकास मित्रों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में महादलित टोलों सहित सभी जरूरतमंद परिवारों की सूची तैयार की गई और सर्वे कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
जिला प्रशासन की अपील:
उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक ने सभी पात्र ग्रामीण परिवारों से अनुरोध किया है कि वे अपने पंचायत के सर्वेयर या प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर अपने नाम सर्वे में दर्ज करवाएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।