शनिवार को मांझा प्रखंड के 250 आंगनबाड़ी केंद्रों में विभागीय निर्देशानुसार टीएचआर राशन का वितरण किया गया। छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती और प्रसूति महिलाओं के अभिभावकों में यह राशन सेविकाओं द्वारा वितरित किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने मांझा पूर्वी पंचायत के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों (केंद्र संख्या 4 – मांझा टोला, लँगतु हाता; केंद्र संख्या 1, 5 एवं 6 – पुरानी बाजार सहित) का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रतिभा देवी, अनिता देवी, रंजना देवी और माला देबी समेत अन्य सेविकाओं द्वारा टीएचआर राशन वितरण के आदेश का पालन करते देखा गया। समाचार प्रेषण तक किसी भी अनियमितता की सूचना नहीं मिली।
मांझा में आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर राशन वितरण सफल
