मांझागढ़/गोपालगंज। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के मांझागढ़ और दानापुर स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार की सुबह से ही शिव भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की। भक्तों ने तीनों लोकों के स्वामी भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
मांझागढ़ राज दरबार के शिव मंदिर और प्राकृतिक शिव मंदिर दानापुर के समीप लगे मेले का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए मनोरंजन के साधन मौजूद थे। विभिन्न प्रकार की दुकानों, झूलों और खानपान के स्टॉल ने मेले में रौनक बढ़ा दी।
सनातन धर्म के अनुसार, फागुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर भक्तगण शिव मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और भगवान शिव से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं।
मांझागढ़ शिव मंदिर और दानापुर शिव मंदिर के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया। भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर मेले का आनंद उठाया।
मेले में उमड़ी भारी भीड़ की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से कमान संभाल रखी थी। पुलिस बल के जवानों को मेले के प्रवेश और निकास द्वारों पर तैनात किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे।
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की अपार आस्था और भक्ति का नजारा देखने लायक था। हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर और मेले का वातावरण भक्तिमय बना रहा।
महाशिवरात्रि मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
