देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने किसानों को फसल कटाई के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पछुआ हवा चलने से फसलों में आग लगने की संभावना रहती है, इसलिए कटाई से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी रखें। विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि लटकते बिजली के तारों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
डीएम ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम में भाग लेने और अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध किया, ताकि उन्हें किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। मक्का विकास कार्यक्रम के तहत ज़ायद सीजन में मक्का की खेती के लिए प्रति एकड़ ₹2400 का अनुदान दिया जाएगा।
बैठक में किसानों ने फसल में आग लगने के खतरे और निजी नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन की समस्याएं उठाईं। इस पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तीन दिन के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में प्रधान पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शाहिवाल, गिर, वीर और हरियाणा नस्ल की अधिक दूध देने वाली गायों पर ₹10,000 से ₹12,000 तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए 31 मार्च 2025 तक बीमा कराना अनिवार्य होगा।
बैठक में किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता ने सुझाव दिया कि ₹10,000 तक के कृषि यंत्र यूपी एग्रो के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएं और सोलर पंप योजना में 90% अनुदान के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए।
बैठक में उप कृषि निदेशक, परियोजना निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित कई अधिकारी और किसान नेता उपस्थित रहे।