देवरिया। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रुद्रपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी को शांति भंग की धारा में चालान कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
-
हिरावन सोनकर, पुत्र घुरा सोनकर, निवासी रामचक (बरईया), थाना रुद्रपुर
-
विद्या प्रसाद गुप्ता, पुत्र माधो, निवासी रामचक बरईया, थाना रुद्रपुर
-
शिवबचन, पुत्र स्व. रामसकल, निवासी लखनाघाट, थाना रुद्रपुर
-
श्याम पाण्डेय, पुत्र विरेन्द्र पाण्डेय, निवासी लखनाघाट, थाना रुद्रपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
-
उपनिरीक्षक श्री झिन्नेलाल पासवान
-
कांस्टेबल राजेन्द्र राव
-
कांस्टेबल दिनेश चौहान
-
कांस्टेबल रोहित गौड़
थाना रुद्रपुर की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की सतर्कता और तत्परता को दर्शाती है।