पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड पर सोमवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। सीएचसी प्रभारी डॉ. रंजीत कुमार, प्रबंधक कुमार गौरव और डॉ. राजीव ओझा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। डॉ. रंजीत ने बताया कि इस केंद्र से गरीबों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं मिलेंगी, जिससे उनका आर्थिक बोझ कम होगा। संचालक अशोक कुमार ने बताया कि यहां दो हजार प्रकार की दवाएं और तीन प्रकार के सर्जिकल सामान उपलब्ध रहेंगे, जो बाजार से 50 से 90 फीसदी सस्ते होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
पंचदेवरी में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
