मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव में अधिवक्ता असरार अहमद के साथ मारपीट कर पैकेट से पैसे निकालने के मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना को लेकर अधिवक्ता ने मांझागढ़ थाना में शिकायत दी, जिसमें 1001 रुपये जबरन छीनने का आरोप लगाया गया है। आरोपितों में सुकिल अहमद, वसीर अहमद, सगी अहमद, इस्तेहाक, सादाब उर्फ सबलू, जगदली और जीया उल का नाम शामिल है। मामले की पुष्टि मांझागढ़ थाने के अपर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने की और बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
अधिवक्ता के साथ मारपीट, सात लोगों पर एफआईआर
