मांझागढ़ थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें दो महिलाओं सहित कुल चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मांझागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
पहले पक्ष से सरोज देवी ने बीरेंद्र महतो सहित पांच लोगों पर लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें और उनकी बेटी को घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से चंपा देवी ने राजन कुमार सहित दो लोगों के खिलाफ मामी और भांजे को पीटने का आरोप लगाया है।
घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है। इसकी जानकारी थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने दी।
आपसी विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों ने कराया मामला दर्ज
