रुद्रपुर, देवरिया: रुद्रपुर टाउन फीडर के लिए बिछाई गई विद्युत लाइन के 85 खंभों से चोरों ने एलमुनियम के तार चोरी कर लिए। यह लाइन देवरिया सब स्टेशन से रुद्रपुर टाउन फीडर को आपूर्ति देने के लिए बिछाई गई थी। रविवार रात चोर महीगंज से कोइलगढ़हा तक के खंभों से तार उखाड़ ले गए।
विद्युत निगम के अवर अभियंता राजा गुप्ता ने सुरौली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। चोरी की घटना के बाद विद्युत निगम में हड़कंप मच गया है, क्योंकि चोरी हुए तार की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
गौरतलब है कि रुद्रपुर टाउन फीडर के लिए बिछाई गई यह लाइन पांच साल पहले कंडम कर दी गई थी। महीगंज में विद्युत सब स्टेशन खुलने के बाद देवरिया से रुद्रपुर तक की लाइन पर आपूर्ति बंद कर दी गई थी, लेकिन खंभे और तार उसी तरह लगे हुए थे।
सुरौली थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।