spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeदेवरियागणित परीक्षा में प्रशासन सतर्क, जिलेभर में सख्ती और निगरानी रही तेज

गणित परीक्षा में प्रशासन सतर्क, जिलेभर में सख्ती और निगरानी रही तेज

-

देवरिया। यूपी बोर्ड की इंटर गणित व जीव विज्ञान परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त रहा। जिले में 13 संवेदनशील व अति संवेदनशील के अलावा 112 अन्य केंद्रों पर विशेष निगहबानी रही। छह सचल दल के अलावा शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए बनाए गए अतिरिक्त सचल दल के सदस्यों को अधिक सक्रिय रखा गया। जिला स्तरीय कंट्रोल रुम से भी हर केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखा गया। सख्ती का ही परिणाम रहा कि गणित में पंजीकृत 43728 में से 4338 अनुपस्थित रहे। हालांकि किसी केंद्र से नकल होने की सूचना नहीं मिली।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा में सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल में संस्कृत एवं इंटर में गणित व जीवविज्ञान तथा दूसरी पाली में हाईस्कूल में संगीत वादन एवं इंटर में चित्रकला की परीक्षा हुई। एक मार्च को प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित के प्रश्न पत्र में जिले के एक केंद्र से दो मुन्ना भाईयों के पकड़े जाने के बाद से ही इंटर की गणित को लेकर प्रशासन अधिक सतर्क दिखा। नकल की संभावना को देखते हुए विभाग की ओर से जनपद के 112 केंद्रों पर विशेष निगरानी की गई। इसके अलावा 13 संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर पहले ही दिन से सख्ती की जा रही है। कंट्रोल रुम के प्रभारी महेंद्र प्रसाद ने सोमवार को बताया कि इंटर गणित परीक्षा को लेकर अधिक सख्ती रही। सभी सचल दल को अधिक से अधिक केंद्रों तक पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। नकल या कोई अन्य गड़बड़ी न हो, इसके लिए संवेदनशल व अतिसंवेदनशील केंद्रों के अलावा 112 केंद्रों पर विशेष निगाह रखी गई। दोनो पालियों में कहीं से किसी नकलची या मुन्ना भाई के पकड़े की सूचना नहीं मिली है। कंट्रोल रुम भी केंद्रों पर लगातार निगरानी की जा रही है, किसी परीक्षार्थी की ओर से गड़बड़ी किए जाने पर तत्काल इसकी सूचना केंद्र व्यवस्थापक को दी गई। इंटर गणित की परीक्षा जिले में सकुशलता पूर्वक संपन्न हुई है। अब भौतिक विज्ञान की परीक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरती जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts