spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeदेवरियासिविल डिफेंस ड्रिल का हुआ आयोजन, परखी गई तैयारियां

सिविल डिफेंस ड्रिल का हुआ आयोजन, परखी गई तैयारियां

-

सिविल डिफेंस ड्रिल का हुआ आयोजन, परखी गई तैयारियां

देवरिया, 7 मई \पुलिस लाइन देवरिया में आज युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में जनहानि से बचाव तथा आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में एनसीसी कैडेट्स, रेडक्रॉस स्वयंसेवकों, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड, पुलिस बल सहित विभिन्न विभागों और संगठनों ने सक्रिय सहभागिता की।

ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में विभिन्न विभागों की आपसी समन्वय क्षमता, त्वरित प्रतिक्रिया एवं क्रियान्वयन की दक्षता का परीक्षण करना था। कार्यक्रम की शुरुआत आकस्मिक घटना के परिदृश्य से हुई, जिसके अंतर्गत आग लगने की स्थिति का मॉक सीन तैयार किया गया। इसके अंतर्गत अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर नियंत्रण पाने की प्रक्रिया को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) देने, सीपीआर की विधि अपनाने एवं एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की कार्रवाई को मौके पर प्रदर्शित किया।

इस ड्रिल के पश्चात जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर भटवलिया स्थित अग्निशमन केंद्र पहुंचे। वहां जिलाधिकारी ने स्वयं सायरन का बटन दबाकर आपात स्थिति का संकेत दिया, जिस पर अग्निशमन विभाग की टीम ने महज डेढ़ मिनट के भीतर अपनी फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया, जिससे विभाग की तत्परता और संवेदनशीलता का प्रमाण मिला।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने मॉक ड्रिल की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभ्यास के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति में विभिन्न विभागों की भूमिका क्या होगी और उनके बीच बेहतर समन्वय कैसे स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनहानि को न्यूनतम करने के लिए समयबद्ध और सुनियोजित प्रतिक्रिया आवश्यक है और ऐसी ड्रिल्स समय-समय पर होती रहनी चाहिए जिससे आमजन भी जागरूक हो और प्रशासनिक तंत्र भी सशक्त रूप से तैयार रहे। इस दौरान एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीएफएसओ अरुण कुमार, सीओ सदर संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts