थावे रोड पर क्राउन डेंटल केयर का उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से लैस क्लिनिक
गोपालगंज जिले के थावे रोड स्थित शबनम होटल के समीप रविवार को क्राउन डेंटल केयर का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
डॉ अमर कुमार और डॉ सबरीन जहां ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ
क्लिनिक का उद्घाटन डॉ अमर कुमार और डॉ सबरीन जहां ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दोनों डॉक्टरों ने आधुनिक दंत चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता पर ज़ोर दिया।
मरीजों के लिए आधुनिक मशीनों से लैस की गई डेंटल यूनिट
क्राउन डेंटल केयर को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है, जहां दांतों की जांच व इलाज के लिए नवीनतम मशीनें लगाई गई हैं। उद्घाटन के दिन से ही मरीजों की भीड़ देखी गई।
स्थानीय प्रतिनिधियों और चिकित्सकों की रही उपस्थिति
उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ शंभूनाथ सिंह, मुखिया तारिक असलम उर्फ मुना, मुर्तुजा अली और रौनक अली समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने नवस्थापित क्लिनिक को शुभकामनाएं दीं।
स्वास्थ्य सेवाओं में नया कदम, लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज
डॉ अमर कुमार ने बताया कि इस क्लिनिक का उद्देश्य लोगों को किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली दंत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी से नियमित दांत जांच की अपील की।