spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजमुख्यमंत्री शहरी विकास योजना पर गोपालगंज में बैठक

मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना पर गोपालगंज में बैठक

-

गोपालगंज जिला परिषद सभागार में माननीय मंत्री गन्ना उद्योग विभाग बिहार, श्री कृष्ण नंदन पासवान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय मंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, श्री जनक राम, जिला पदाधिकारी गोपालगंज, श्री प्रशांत कुमार सीएच (भा०प्र०से०), विधान परिषद सदस्य श्री वीरेंद्र नारायण यादव, श्री राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, विधायक बरौली श्री रामप्रवेश राय, विधायक गोपालगंज श्रीमती कुसुम देवी, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुमार निशांत विवेक (भा०प्र०से०) सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा की गई और प्राथमिकताएं निर्धारित करते हुए विभाग को प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए।
मुख्य योजनाओं में गोपालगंज प्रखंड स्थित महाराणा प्रताप पार्क का क्षेत्रफल बढ़ाकर सौंदर्यीकरण, मीरगंज में पार्क निर्माण, बरौली में बाईपास निर्माण, नगर परिषदों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता आदि शामिल हैं।
विधान परिषद सदस्य श्री राजीव कुमार ने गोपालगंज में एक नया पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया। मंत्री श्री जनक राम ने कृष्ण टॉकीज से बंजारी चौक तक नदी जीर्णोद्धार और नाले के पानी की समस्या समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में सभी नगर निकायों के अध्यक्षों से प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी गोपालगंज, श्री राहुल धर दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts