राजद ने 4024 नए सदस्यों का लक्ष्य निर्धारित किया।

गोपालगंज। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने जिले भर में 4024 नए क्रियाशील सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, और इस अभियान को गति देने के लिए विभिन्न प्रखंडों में तेजी से कार्य हो रहा है।
आज कुचायकोट पश्चिमी और पंचदेवरी के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुचायकोट पश्चिमी के 144 मतदान केंद्रों और पंचदेवरी के 85 मतदान केंद्रों पर सदस्य बनाने का कार्य शुरू हो गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में जाकर पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवगत कराएंगे और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान पंचायत स्तर पर चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
दिलीप कुमार सिंह ने कहा, “इस बार का लक्ष्य है कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राजद की सरकार बनने पर हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।”
राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, और महादलित समाज के परिवारों तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल के ऐतिहासिक कार्यों को जनता तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया।
राजद के जिला उपाध्यक्ष फैज अकरम और सुनील कुमार बारी ने बताया कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर पर प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन चौपाल कार्यक्रमों में जिला स्तरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव ने की और संचालन योगेश गुप्ता एवं रियाज आलम ने किया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता निरंजन यादव, पारसनाथ यादव, लाल मोहम्मद, कमाल मंसूरी, राजेश यादव, बैजनाथ मांझी, मनोज कुशवाहा, छाबर यादव, आश नारायण यादव, शेषनाथ यादव, दिनेश चौहान, सफी आलम, अजीत सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *