गोपालगंज। जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच और उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक की अध्यक्षता में समाहरणालय के कौशल विकास केंद्र में “सुशासन सप्ताह” के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि सुशासन का लक्ष्य पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है। “प्रशासन आपके द्वार” पहल के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारियों की टीम योजनाओं का लाभ, प्रमाण पत्र जारी करने, उत्तराधिकार मामलों का निपटारा और अवसंरचना संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान रोजगार मेले, कौशल विकास और महिलाओं की आत्मनिर्भरता जैसे अन्य प्रयासों पर भी चर्चा हुई। इस पहल का उद्देश्य प्रशासन को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना है।
सेवा, सुशासन और सतत समृद्धि के मूलमंत्र पर आधारित यह सप्ताह लोकतंत्र को सशक्त करने और जनता के विश्वास को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
