spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजजदयू कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष पूर्व बैठक आयोजित कर दी शुभकामनाएं

जदयू कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष पूर्व बैठक आयोजित कर दी शुभकामनाएं

-

गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड में बरौली विधानसभा अंतर्गत जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ. योगेश पटेल की अध्यक्षता में नव वर्ष के उपलक्ष्य में पार्टी की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी ने सभी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और 2024 के अनुभवों पर चर्चा करते हुए इसे सीखों से भरा वर्ष बताया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना
अमरेंद्र बारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनकी बहुआयामी योजनाओं ने पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समाज को सशक्त किया है। उन्होंने कहा, “बिहार, जो कभी पिछड़ा राज्य कहलाता था, आज गर्व से कहता है कि वह नीतीश कुमार की धरती का हिस्सा है।”
संगठन की मजबूती पर जोर
बैठक में संगठन को पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई। अमरेंद्र बारी ने कहा कि जदयू का जिला नेतृत्व, आदित्य शंकर शाही के नेतृत्व में, जिले को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत संगठन की कुशल रणनीति का परिणाम थी।
2025 में फिर से नीतीश कुमार
बैठक में प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अब्दुल अहद ने कहा, “बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी।” उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला नेता बताया।
सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल
बैठक में जिला सचिव अशोक कुमार, जिला प्रवक्ता बृजकिशोर सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार प्रसाद सहित कई नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और मिठाई खिलाकर नए साल का स्वागत किया।
इस बैठक ने जदयू संगठन को मजबूत करने और नए वर्ष में बेहतर प्रदर्शन के संकल्प को मजबूती दी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts