spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजमुख्यमंत्री का पुतला दहन, छात्र-युवा राजद ने जताया आक्रोश

मुख्यमंत्री का पुतला दहन, छात्र-युवा राजद ने जताया आक्रोश

-

गोपालगंज के मौनिया चौक पर छात्र युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और ठंड में पानी की बौछारों के खिलाफ किया गया। कार्यकर्ताओं ने सरकार की “दमनकारी नीतियों” पर कड़ा एतराज जताते हुए नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पूरा महागठबंधन परिवार खड़ा है और किसी भी हाल में छात्रों के अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध मार्च छात्र युवा राजद कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मौनिया चौक पर पुतला दहन में तब्दील हो गया।
राजद नेता दिवाकर यादव ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “बीपीएससी समेत कई परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है, जिससे छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। एनडीए सरकार केवल दमनकारी नीतियों पर अमल कर रही है। ठंड में छात्रों पर पानी की बौछारें और लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय है।”
उन्होंने आगे कहा, “छात्रों को विरोध का अधिकार है। अगर सरकार गलत कर रही है, तो क्या विरोध करना गुनाह है? लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए छात्रों की आवाज दबाना चाहती है। हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।”
छात्र युवा राजद के इस विरोध प्रदर्शन ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। क्या सरकार इस विरोध के बाद छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देगी? इस घटनाक्रम के और अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts