यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने छपरा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष ट्रेन (05049/05050) का परिचालन 7 फरवरी से अगले आदेश तक शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 14 और 15 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
ट्रेन का समय:
• छपरा से प्रस्थान (05049):
छपरा से हर शुक्रवार सुबह 10:15 बजे प्रस्थान कर प्रमुख स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन दोपहर 13:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
• अमृतसर से वापसी (05050):
अमृतसर से हर शनिवार शाम 17:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 23:55 बजे छपरा पहुंचेगी।
स्टॉपेज:
ट्रेन छपरा, सीवान, थावे, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, जलंधर सिटी, ब्यास सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच की जानकारी:
इस ट्रेन में 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी, 4 शयनयान श्रेणी, और अन्य आधुनिक एलएचबी कोच होंगे।
यह जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। यात्री इस सुविधा का लाभ उठाकर यात्रा को सुगम बना सकते हैं।
