गोपालगंज से मुजफ्फरपुर में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, जिले की पुलिस लाइन में तैनात दो महिला पुलिसकर्मी, सविता और ज्योति, अभ्यास के दौरान दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गईं।
यह घटना फायरिंग अभ्यास के दौरान हुई, जिससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही घायल महिला पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी इन दिनों नियमित फायरिंग अभ्यास के लिए मुजफ्फरपुर भेजे जा रहे हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा और ट्रेनिंग प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
