तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

गोपालगंज: गोपालगंज में 13 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यक्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत राजद कार्यकर्ताओं से सीखी संवाद करेंगे। ये कार्यक्रम राजद के पंचायत अध्यक्षों, जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी और सेल के अध्यक्षों के साथ संगठित की मजबूती पर चर्चा करेंगे।
राजद जिला के द्वारा कार्यक्रम की तैयारीटों की तैयारी शुरू कर दी गई है। अज जिला प्रमुख में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजद के वरीय साथीयों की बैठक की गई।
बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, बैकुंठपुर के विधायक प्रेमशंकर यादव, हथुआ के विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, राजद के प्रधान महासचिव इम्तियाज़ अली भुट्टो तथा गोपालगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता शामिल हुए।
बैठक के बाद नेताओं ने कार्यक्रम स्थल शहर के कॉलेज रोड स्थित रॉयल मैरेज हॉल का निरीक्षण किया।
योजनाकारी देते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार और प्रधान महासचिव इम्तियाज़ अली भुट्टो ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी के पंचायत अध्यक्षों से सीधी संवाद करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए चुन्नित आईकार्ड जारी किये जा रहे हैं। बिना आईकार्ड के कार्यक्रम में प्रवेश वर्जित रहेगा।
कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष महिलाओं के साथ अलग से सीधे संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *