बेतिया के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने जगदीशपुर थाना का निरीक्षण कर अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को विशेष रूप से शराब विक्रेताओं और अपराधियों पर कार्रवाई तेज करने और उनकी संपत्तियां जब्त करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही, एसपी ने मोतिहारी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मटियारवा का भी दौरा कर सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकीदारों से क्षेत्र में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर सदर डीएसपी 2 रजनीश रंजन प्रियदर्शी, योगापट्टी थानाध्यक्ष विनय कुमार, नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष राहुल सिंह, एसआई प्रीति सहानी, और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एसपी के इस निरीक्षण से स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने में और सख्ती बरतने की दिशा मिली है।
एसपी ने जगदीशपुर थाना का निरीक्षण कर दिए कड़े निर्देश
