थावे डायट में युवती की आत्महत्या

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र स्थित डायट परिसर में एक 18 वर्षीय युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान ऊंचका गांव निवासी स्व. अमरजीत राम की बेटी राधिका कुमारी के रूप में हुई है।
राधिका पिछले एक साल से डायट परिसर में स्थित मेस में खाना बनाने का काम कर रही थी और उसे 9,000 रुपये वेतन मिलता था। घटना के दिन राधिका ने अपने सहकर्मियों से तबीयत खराब होने की बात कहकर मेस में जाने से मना कर दिया। जब उसके सहकर्मी काम से लौटे, तो उन्होंने उसे कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका पाया। इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके से राधिका का मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें उसने फांसी लगाने का वीडियो रिकॉर्ड किया था। पुलिस ने इस वीडियो को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
मृतका के भाई गोविंद कुमार ने बताया कि राधिका ने हाल ही में शिकायत की थी कि उसे समय पर तनख्वाह नहीं दी जा रही है। बार-बार पैसे मांगने पर केवल 1,000-2,000 रुपये दिए जाते थे और कहा जाता था कि यह सैलरी से काट लिया जाएगा। इससे वह काफी तनाव में थी।
राधिका के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। वह तीन बहनों और दो भाइयों में तीसरे स्थान पर थी। उसका एक बड़ा भाई विदेश में है। अगले साल राधिका की शादी होने वाली थी और परिवार उसकी तैयारियों में जुटा हुआ था।
थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने परिसर में सुरक्षा और कर्मियों के साथ हो रहे व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने परिवार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *