spot_img
Tuesday, July 29, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजगोपालगंज में एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तेजस्वी यादव पर नीरज कुमार का...

गोपालगंज में एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तेजस्वी यादव पर नीरज कुमार का तीखा हमला

-

गोपालगंज। बिहार एनडीए के सभी पांच घटक दलों के नेताओं ने आज आर.एन. मैरेज हॉल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने राजद के 15 साल के शासन को लेकर कहा कि उस दौर में गुंडा टैक्स, अपहरण टैक्स, रंगदारी टैक्स और दबंगई टैक्स का राज था, जिससे पूरे प्रदेश में डर और अराजकता का माहौल बना हुआ था।
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को “राजनीतिक कायर” बताते हुए उनके शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “तेजस्वी वाक्य तक ठीक से पूरा नहीं बोल सकते, ऐसे में वे अपनी जमीन के खाता-खेसरा नंबर कैसे अपडेट कराएंगे?”
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए की उपलब्धियों को गिनाते हुए नीरज कुमार ने बताया कि बिहार में अब ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू हो गई है। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, “अगर तेजस्वी यादव चुपके-चुपके ‘तरुण यादव’ के नाम से जमीन रजिस्ट्री कराएंगे, तो फेरा में फंस जाएंगे। अब सीबीआई, ईडी और आर्थिक अपराध इकाई पूरी तरह सक्रिय है।”
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर बंगाल की शराब कंपनियों से पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “एक कंपनी जिसका टर्नओवर 13 करोड़ है, उसने राजद को 35 करोड़ का चंदा दिया है। इसमें निश्चित तौर पर घोटाला है।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि एनडीए अब अपनी पहचान एकजुटता के साथ बनाए रखेगा। सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष 22 जनवरी को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि जैसे लोकसभा में एनडीए को जीत दिलाई थी, वैसे ही विधानसभा में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए नेताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ एकजुट होकर हमला किया और आगामी चुनावों में अपनी रणनीति को स्पष्ट किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts